संदेश

जनवरी, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुभ प्रभातम

चित्र
सुभ प्रभातम **सभि दोस्तो और दुस्मनो को सुभ प्रभात**** कहां से लायें वो शब्द, जो आपके दिल को छु जाये, कैसे मिले हम आपसे एक पल मे, कि आपको हजार पल कि खुशियां दे जाये..!!

Subah Ka Ujaala Har Pal Aapke Saath Ho,

Subah Ka Ujaala Har Pal Aapke Saath Ho, Har Din Ka Ek EK Pal Aapke Liye Kuch Khaas Ho, Dua Har Pal Nikalti He Sacche Dil Se Aap Ke Liye, Dher Khushiyo Ka Khazana Aapke Paas Ho.  

Subah Ki Pyari Ronak To Dekho.

चित्र
Subah Ki Pyari Ronak To Dekho.. In Ankho Me Basi Apni Tasveer To Dekho.. Humne Aapko Pyara Sa Good Morning Bheja Hai.. Dost Ek Bar Uthkar Apna Mobile To Dekho..! Good Morning

कल न हम होंगे न कोई गिला होगा !

चित्र
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा ! सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा !! जो लम्हे हैं चलो हँस कर बिता ले...! जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा !!  good evening

Sun ne shuru ki shining

चित्र
Sun ne shuru ki shining Bird ne di hai warning k ho gayi hai Morning, to Hum bhi bol de ab, aap ko Good Morning!

Good Evening

चित्र
CHAND NE CHANDNI KO YAAD KIYA RAAT NE SITARO KO YAAD KIYA HUMARE PAAS NA TO CHAND HAI NA CHANDNI ISLIYE HUMNE APNE CHAND SE BHI PYARE DOST KO YAAD KIYA Good Evening

RAAT” Ke Bad “SUBAH” Ko Aana Hi Tha

चित्र
“ “RAAT” Ke Bad “SUBAH” Ko Aana Hi Tha, “GUM” K Bad “KHUSHI” Ko Aana Hi Tha, KYA Hua Agr Hm Late Ho Gaye, Pr ‘HMARA’ “GuD Mrng” SMS To Aana Hi

Paani Ki Boondein Phulon Ko Bhiga Rahi Hain

चित्र
Paani Ki Boondein Phulon Ko Bhiga Rahi Hain Thandi Lehren Ek Taazgi Jaga Rahi Hain Ho Jaayein Aap Bhi Inme Shaamil Ek Pyaari Si Subah Aapko Jaga Rahi Hain.

GooD Evening

चित्र
Doston ki duniyan main hum aapke saath hain to karo like N (“ NiGHT TiPs”) Raat ko souny se pehly 1 machhar ko zroor maar dia kren ta k. Baqi machhar us k janazy pe chle jaye OR Ap mazy se sou jayen... GooD Evening

ख़ुशी एक ऐसा चन्दन है

चित्र
  ख़ुशी एक ऐसा चन्दन है;  जिसे दूसरे के मस्तक पर लगाने से हमारी;  अंगुलियाँ भी अपने आप ही सुगंधित हो जाती हैं। सुप्रभात! सुबह का हर पल जिंदगी दे आपको; दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;  जहाँ से गम की हवा छूकर भी न गुजरे;  खुदा वो जन्नत सी जमीं दे आपको। गुड मॉर्निंग!

गणतंत्र दिवस

चित्र
  गणतंत्र दिवस  से पहले देश की राजधानी किले में तब्दील हो चुकी है। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा ने एहतियात के स्तर को अभूतपूर्व तरीके से बढ़ा दिया है। पूरी दिल्ली पर करीब 45 हजार जवानों की नजर है।

आपका 'मुस्कुराना' हर रोज हो

चित्र
  आपका 'मुस्कुराना' हर रोज हो; कभी चेहरा 'कमल' तो कभी 'रोज' हो; 100 पल ख़ुशी हज़ार पल 'मौज़' हो; बस ऐसा ही दिन आपका हर 'रोज़' हो। सुप्रभात! फूलों के खिलने का वक्त हो गया; सूरज के निकलने का वक्त हो गया; मीठी सी नींद से जागो सपनों से; हकीकत में आने का वक्त हो गया। गुड मॉर्निंग!

नींद आती है सपने लेकर

चित्र
नींद आती है सपने लेकर; हमारी दुआ है कि; आज की सुबह आये आपके लिए; बहुत सारी खुशियाँ लेकर। सुप्रभात! गुजर गई वो सितारों वाली सुनहरी रात; आ गई याद वही तुम्हारी प्यारी सी बात; अक्सर होती रहती थी हमारी मुलाक़ात; बिन आपके होती है अब तो दिन की शुरुआत। गुड मॉर्निंग!

मीठी नींद से आप उठ जाओ

चित्र
तेरी सोच ने तुझे महदूद रखा है ए दोस्त; वर्ना हम तुझे तेरी सोच से भी ज्यादा याद करते हैं। गुड मॉर्निंग! मीठी नींद से आप उठ जाओ; हकीकत की दुनिया में आ जाओ; सूरज आया है नए काम के साथ; चलो उठो और आप भी काम पर लग जाओ। गुड मॉर्निंग!
चित्र
जन्म अपने हाथ में नहीं; मरना अपने हाथ में नहीं; पर जीवन को अपने तरीके से जीना अपने हाथ में होता है; मस्ती करो मुस्कुराते रहो; सबके दिलों में जगह बनाते रहो। गुड मॉर्निंग! हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी; हर कोई खुश रहे ये चाहत है मेरी; भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे; हर अपने को याद करना आदत है मेरी; सुप्रभात!

जिंदगी गुजरे हँसते-हँसते

चित्र
जिंदगी गुजरे हँसते-हँसते; प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते-रस्ते; हो मुबारक आपको नया सवेरा; कबूल करें हमारा सलाम-नमस्ते। गुड मॉर्निंग! कोई-कोई शख्स इतना ख़ास होता है; नजरों से दूर पर यादों में पास होता है; कभी-कभी ही आता है मैसेज उनका; पर हर मैसेज से अपनेपन का एहसास होता है। गुड मॉर्निंग!

जुदाई आपकी रुलाती रहेगी

चित्र
पलक झुकाकर सलाम करते हैं; दिल की दुआ आपके नाम करते हैं; कुबूल हो अगर तो मुस्कुरा देना; हम यह प्यार सा दिन आपके नाम करते हैं। सुप्रभात! जुदाई आपकी रुलाती रहेगी; याद आपकी आती रहेगी; पल-पल जान जाती रहेगी; जब तक जिस्म में है जान; मेरी हर सांस यारी निभाती रहेगी। गुड मॉर्निंग!

रात के बाद सुबह को आना ही था;

चित्र
दांतों को बराबर घिस डालने का; मोती के माफ़िक चमका डालने का; हाथ में एक कप चाय लेने का; और सभी दोस्तों को बोल डालने का। "सुबह हो गई मामू!" बोले तो - गुड वाली मोर्निंग। रात के बाद सुबह को आना ही था; गम के बाद ख़ुशी को आना ही था; क्या हुआ अगर हम देर तक सोये रहे; पर हमारा मोर्निंग मैसेज तो आना ही था। सुप्रभात!  

ये हमारी सूर्योदय SMS सेवा है

चित्र
ये हमारी सूर्योदय SMS सेवा है; इसमें हम सोए हुए आलसी लोगों को जगाते हैं; और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो जाते हैं; सुप्रभात! कलियों के खिलने के साथ; एक प्यारे एहसास के साथ; एक नये विश्वास के साथ; आपका दिन शुरू हो एक मीठी मुस्कान के साथ। सुप्रभात!  

जिन्हें ख्वाब देखना अच्छा लगता है

चित्र
सुबह सुबह जब कोई पैगाम आता है; दिल कहता है कोई तुझे भी याद करता है; पढ़ के मैसेज चेहरे पर गुलाब की तरह खिल जाता है; यही होता है जब कोई अपना आपको दिल से याद करता है। सुप्रभात! जिन्हें ख्वाब देखना अच्छा लगता है; उन्हें रात छोटी लगती है; और जिन्हें ख्वाब पूरे करना अच्छा लगता है; उन्हें दिन छोटा लगता है। सुप्रभात!

प्यार हुआ और दिल टूट गया

चित्र
प्यार हुआ और दिल टूट गया; जिंदगी का मनोबल छूट गया; यह सब सच नहीं है; बस आँख खुली और सपना टूट गया। सुप्रभात। मौसम की बहार अच्छी हो; फूलों की कलियाँ कच्ची हों; हमारे ये रिश्ते सच्चे हों; रब तेरे से बस एक दुआ है; मेरे यार कि हर सुबह अच्छी हो। सुप्रभात।

फिज़ा में महकती शाम हो तुम

चित्र
बड़े अरमान से बनवाया है; इसे रोशनी से सजाया है; बहुत दूर से मंगवाया है; ज़रा खिड़की खोल के देखो आपको गुड मोर्निंग कहने सूरज आया है। सुप्रभात! फिज़ा में महकती शाम हो तुम; प्यार में छलकता जाम हो तुम; सीने में छुपाए फिरते हैं हम याद तुम्हारी; मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम सुप्रभात! आज सुबह सूरज बिलकुल आप जैसा निकला; बिलकुल वही ख़ूबसूरती लिए; वही नूर; वही गुरुर; वही सुरूर; और वही आपकी तरह हमसे कोसो (बहुत) दूर। सुप्रभात!

बीत गई तारों वाली सुनहरी रात

चित्र
फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है; सूरज को साथ लाई है; हमारी दोस्ती का ये असर भी तो देखो; हवाएं भी आपको गुड मोर्निंग कहने आईं हैं! सुप्रभात! बीत गई तारों वाली सुनहरी रात; याद आई फिर वही प्यारी सी बात; खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात; इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरुआत। सुप्रभात!

सुबह की हल्की सी ठण्ड में

चित्र
  जिंदगी तस्वीर भी है और तकदीर भी; फर्क तो रंगों का है; मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर; और अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर। सुप्रभात! सुबह की हल्की सी ठण्ड में; फूलों की रंगोली सजी थी; सुबह की पहली किरण के साथ; आँखों के खुलते ही आपको याद किया; तो दिन की शुरुआत अच्छी हुई थी। सुप्रभात!

सवेरे - सवेरे हो खुशियों का मेला

चित्र
चांदनी रात अलविदा कह रही है; एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है; उठकर देखो आँखों से नजारों को; एक प्यारी सी सुबह आपको गुड मोर्निंग कह रही है। सुप्रभात। सवेरे - सवेरे हो खुशियों का मेला; न लोगों की प्रवाह न दुनिया का झमेला; पंछियों का संगीत हो और मौसम अलबेला; मुबारक हो मामू ये खूबसूरत सवेरा। सुप्रभात।

जब भी आये नई सुबह

चित्र
सुबह की पहली किरण आपके पास भेजता हूँ; मैं अपने दिल का ये अरमान आपके पास भेजता हूँ; आप की हर सुबह हो ख़ास; उस ख़ास में हो हम आपके पास। सुप्रभात! जब भी आये नई सुबह; वो जब पढ़ें मेरा SMS; तभी उन्हें मिले मेरा SMS. सुप्रभात।

हर नई सुबह का नया नया नज़ारा

चित्र
हर नई सुबह का नया नया नज़ारा; ठंडी हवा लेकर आई पैगाम हमारा; जागो, उठो, तैयार हो जाओ मामू; खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा। सुप्रभात। सूरज की पहली किरण ख़ुशी दे आपको; दूसरी किरण प्यारी सी हंसी दे आपको; तीसरी किरण अच्छा स्वास्थ और तरक्की दे आपको; अब और बस, नहीं तो गर्मी लगेगी आपको। सुप्रभात।