सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको;
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको;
जहाँ ग़म की हवा छू कर भी न गुज़रे;
ख़ुदा वो जन्नत सी ज़मीन दे आपको।

सुप्रभात

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सुबह की हल्की सी ठण्ड में

जैसे सूरज के बिना सुबह नहीं होती;